बिलासपुर

बिलासपुर में नाबालिगों की तस्करी और देहव्यापार में धकेलने का पर्दाफाश….पुलिस ने 1 नाबालिग को किया रेस्क्यू,

उदय सिंह

बिलासपुर – जिले की सरकंडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो घरेलू झगड़ों से परेशान नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेलता था। यह घटना हर माता-पिता और किशोरवय बच्चों के लिए एक बड़ी चेतावनी है। यह दिखाता है कि कैसे एक पल का गुस्सा या एक गलत फैसला आपकी ज़िंदगी को हमेशा के लिए बर्बाद कर सकता है। मामला तब सामने आया जब एक परेशान माँ ने अपनी लापता नाबालिग बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जाँच के दौरान पुलिस को पता चला कि लड़की घर में हुए झगड़े से नाराज़ होकर अपनी एक नाबालिग सहेली के घर चली गई थी। यही वह पहला गलत कदम था, जिसने उसे अपराधियों के जाल में फँसा दिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी सहेली और उसके परिवार ने मिलकर उसे रायगढ़ ले गए। वहाँ उसे एक कमरे में बंद करके ज़बरदस्ती शराब पिलाई जाती थी और फिर अलग-अलग पुरुषों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी और जान से मारने की धमकी दी जाती थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिग पीड़िता को बचाया और इस रैकेट को चलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें पीड़िता की 2 नाबालिग सहेली, उसकी माँ कालिका तिवारी और एक पुरुष आरोपी विकास उर्फ विक्की भोजवानी शामिल हैं। विकास भोजवानी पर पहले भी ऐसे अपराधों में संलिप्त होने का आरोप है। यह घटना उन सभी नाबालिगों के लिए एक सबक है जो छोटी-मोटी परेशानियों से नाराज़ होकर घर छोड़ने जैसा कदम उठाते हैं। घर से भागना या किसी अंजान व्यक्ति पर भरोसा करना कभी भी समस्याओं का समाधान नहीं होता। अक्सर ऐसे समय में अपराधी ऐसे बच्चों को अपना आसान शिकार बनाते हैं। माता-पिता को भी अपने बच्चों के साथ खुली बातचीत करनी चाहिए ताकि वे बिना डरे अपनी परेशानियाँ बता सकें। इस मामले से यह स्पष्ट होता है कि अपराधियों का यह गिरोह बच्चों की भावनात्मक कमज़ोरी का फायदा उठाता है।
यह सच्ची घटना दिखाती है कि कैसे एक पल का ग़लत निर्णय किसी की पूरी ज़िंदगी को अँधेरे में धकेल सकता है। इसलिए, अपनी परेशानियों को अपने परिवार के साथ बाँटें और किसी भी अंजान व्यक्ति पर विश्वास करने से पहले सौ बार सोचें। अपनी सुरक्षा और भविष्य को प्राथमिकता दें, क्योंकि एक गलत कदम का अंजाम बहुत ख़तरनाक हो सकता है।

error: Content is protected !!
Letest
रौशन सिंह बने छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य...युवाओं में उत्साह की लहर, शिक्षा विभाग: वायरल ऑडियो मामले में बिल्हा बीईओ ऑफिस का सहायक ग्रेड-02 निलंबित...डीईओ ने की कार्रवाई बिलासपुर: एसएसपी ने फिर कई पुलिस कर्मियों का किया तबादला...एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के नाम शा... नगर पालिका बोदरी की सीएमओ और बाबू एसीबी के हत्थे चढ़े....नक्शा पास करने के बदले ले रहे थे 12000 रुपए... ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात...