
रमेश राजपूत
बिलासपुर- शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित एक गोदाम में दोपहर अचानक आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में व्यापारियों ने आग पर काबू पाने दमकल को बुलवाया, जहाँ पहुँची दो दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि यह गोदाम ओम इंटरप्राइजेस शरद गुप्ता की है जहाँ ब्लीचिंग पावडर रखे गए थे, आग लगने की वजह से पूरे क्षेत्र में धुंए का गुबार फैल गया, जहाँ सांस लेने में लोगो को दिक्कत होने लगी।
आनन फानन में मौके पर पहुँची दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया वरना क्षेत्र में और भी बड़ी आगजनी की घटना घट सकती थी, फ़िलहाल आग लगने की वजह का पता नही चल पाया है, जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है, वही ओम इंटरप्राइजेस के संचालक शरद गुप्ता ने 14 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने की जानकारी दी है।