
भारतीय जनता पार्टी पर सभी कांग्रेसी नेता बरसे लेकिन शैलेश पांडे ने अपने आरोपों से खलबली मचा दी
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
मंगलवार को बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंच से बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने बम फोड़ दिया। उनके और पूर्व विधायक अमर अग्रवाल के बीच के तल्ख़ रिश्ते की बात सभी जानते हैं ।यहां उन्होंने विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी जैसे बैंक करप्ट भगोड़ो का जिक्र करते हुए यह आरोप लगाया कि बिलासपुर में भी इसी तरह की एक पटकथा लिखी जा रही है। उन्होंने सीधे-सीधे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का नाम लेते हुए कहा कि अमर अग्रवाल के स्वामित्व वाली मस्तूरी क्षेत्र के जयराम नगर पाराघाट में स्थित राशी स्टील एंड पावर लिमिटेड में भी बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है ।
पंजाब नेशनल बैंक ने कर्जा ना चुकाने पर कंपनी के सभी डायरेक्टरों को 175 करोड़ 67 लाख रुपए के लोन पटाने का नोटिस जारी किया था । इसी सिलसिले में इसी साल जनवरी महीने में प्लांट में इनकम टैक्स की रेड भी हुई थी। बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने आरोप लगाया कि कंपनी पर बैंक का करीब 200 करोड़ रुपए का कर्ज है, और इसके लिए कंपनी के डायरेक्टरो द्वारा लोन न पटाने की सूरत में पंजाब नेशनल बैंक इसे अधिग्रहित कर इसकी नीलामी कराएगा और इसी दौरान बड़ी साजिश रची जाएगी।
शैलेश पांडे का आरोप है कि 200 करोड़ के कर्ज़ की वसूली के लिए पंजाब नेशनल बैंक 23 अप्रैल को नीलामी की प्रक्रिया करेगी। 200 करोड़ का कर्ज नहीं चुकाने पर सवाल खड़े करते हुए शैलेश पांडे ने कहा कि क्या किसी को भी लगता है की 25 हजार करोड़ का मालिक 200 करोड़ नहीं चुका पा रहा । इसलिए उन्होंने इसे एक षड्यंत्र करार दिया और कहा कि अमर अग्रवाल के डर से इस नीलामी में कोई भी अन्य व्यक्ति भाग नहीं लेगा और इसे उन्हीं के द्वारा 20 करोड़ में खरीद लिया जाएगा। इस तरह देश को 180 करोड रुपए का चूना लगाने की तैयारी हो रही है इसके सबूत के तौर पर उन्होंने मंच से एक कागज भी बार बार लहराया। मंगलवार की सभा में भारतीय जनता पार्टी पर सभी कांग्रेसी नेता बरसे लेकिन शैलेश पांडे ने अपने आरोपों से खलबली मचा दी। अब इन आरोपो पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से पलटवार की प्रतीक्षा की जा रही है।