
गौरेला सुहैल आलम
गौरेला- ग्राम खोडरी मानपुर रेलवे ट्रैकबके किनारे सुबह एक अधेड़ की लाश लोगो ने देखी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शिनाख्ती की प्रक्रिया शुरू की जिन्हें पता चला कि मृतक का नाम जय सिंह गोंड़ 45 वर्ष है जो पिछली रात घर नही लौटा था, परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, जिन्हें आज उनकी मौत की जानकारी पुलिस से मिली, मौके पर मृतक की मौत का कारण स्पष्ट नही हो रहा है, जिसके लिए अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों की जानकारी मिलेगी, फ़िलहाल शव को पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है।