
उदय सिंह
मस्तूरी – पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिस्दा में देर रात एक अनियंत्रित माजदा ने एक ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीण उस वक्त हादसे का शिकार हो गया जब वह अपने घर के बाहर ही रात में बैठा था। देर रात घटी इस दुर्घटना में माजदा क्रमांक सीजी 10 सी 9916 के चालक ने ग्रामीण को अपने चपेट में लेने के बाद मौके पर की वाहन को छोड़कर फरार हो गया, दुर्घटना की खबर लगते ही परिजन घर से बाहर आ गए और आक्रोशित हो गए, मामले में पचपेड़ी पुलिस ने मृतक रामाधार सागर की मौत पर दोषी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
घर का मुखिया था मृतक
इस सड़क हादसे में एक परिवार का मुखिया परिजनों से छीन गया है, जिनके पीछे अब पूरे परिवार में पत्नी सहित 7 बच्चें है, सड़क दुर्घटना इस परिवार के लिए बड़ी मुसीबत बनकर सामने आई है।