
डेस्क
बिलासपुर- चार साल से ठगी की फरार आरोपी दीपिका शर्मा को आखिरकार पुलिस ने पकड़ ही लिया। चोरी छिपे अपने घर आना जाना करने की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस ने छापेमारी कर उसे पकड़ा है। ग़ौरतलब है कि सिविल लाइन थाना में चार साल पहले आरती मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर दीपिका शर्मा ने तीन लाख रुपए की ठगी की है, जिस पर अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, पिछले चार साल से दीपिका शर्मा फरार चल रही थी। जिसे पकड़ने सिविल लाइन थाना प्रभारी कलीम खान ने गंभीरता दिखाई और बुधवार को मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने राजकिशोर नगर में दबिश दी जहाँ से आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उसे जेल दाखिल कर दिया गया।