
रमेश राजपूत
बिलासपुर-छत्तीसगढ़ 7 वीं एनसीसी बटालियन एवं सिम्स ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में नेत्रदान और रक्तदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम से पूर्व विभिन्न कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई, इसके पश्चात सिम्स ऑडिटोरियम में अभिप्रेरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में डीन प्रोफेसर डॉ पी के पात्रा एवं विशिष्ट अतिथि अंशिका पाण्डेय ने रक्तदान एवं नेत्रदान से जुड़ी विभिन्न कुरीतियों पर प्रकाश डाला गया।
इसके बाद ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सुपर्णा गांगुली द्वारा रक्त के विभिन्न तथ्यों और उपयोगिता की जानकारी दी गई, वही नेत्रदान संबंधी डॉ सुचिता एवं सिकलसेल संबंधी विभिन्न आयामों की जानकारी डॉ हर्षालाल द्वारा दी गई। कार्यक्रम में अतिथियों सहित सभी ने रक्तदान एवं नेत्रदान करने शपथ भी ली वही इसके बाद 31 एनसीसी कैडेट्स के द्वारा रक्तदान किया गया।