
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने के लिए धीती फाउंडेशन बिलासपुर की टीम ने श्रीमती स्वाति पांडे की याद में सिम्स, मदर टेरेसा ओल्ड एज होम एवं गनियारी में दोपहर का भोजन वितरित कराया गया। फाउंडेशन की ओर से चावल दाल सब्जी एवं जल की व्यवस्था की गई थी
इस कार्य में डीएसपी स्नेहिल साहू ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा लगभग 820 लोगों ने भोजन ग्रहण किया। धीति फाउंडेशन के द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदों के लिए
फुडड्राइव, वस्त्र वितरण और बच्चों के शिक्षा के लिए पहृल करती है। अपने योगदान देने हेतु आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं – 8319019817