
डेस्क
पेंड्रा- पेंड्रा के नया बस स्टैंड इलाके में सनशाइन ज्वेलरी शॉप दुकान में सुबह लगभग 3.00 बजे अज्ञात चोरों ने धावा बोला और लाखों की ज्वेलरी चोरी करके ले गए । दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने सीसीटीवी कैमरा को भी घुमा दिया गया था, मामलेे की जानकारी दुकान मालिक ने पुलिस को दी, जहाँ पेण्ड्रा पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जांच में जुट गई है ।
सूत्रों के अनुसार पेण्ड्रा पुलिस जल्द ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड की मदद से अज्ञात आरोपियों की तलाश करेगी, वही आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। बिलासपुर पेंड्रा मुख्य मार्ग पर हुई इस लाखो की चोरी से क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है, साथ ही अज्ञात चोरों के खिलाफ आक्रोश भी। मौके पर एसडीओपी सहित पुलिस अधिकारी पहुँच घटना की विवेचना में लगे हुए है।