
डेस्क
गौरेला – जनरल बोगी में बेहोश मिले एक यात्री को पेंड्रा रोड स्टेशन में उपचार के लिए उतारा गया था, जिसे चिकित्सको में परीक्षण पश्चात मृत घोषित कर दिया। घटना सोमवार की है जब ट्रेन 19659 अप शालीमार एक्स के पिछले जनरल बोगी में गार्ड के द्वारा सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति 35-40 वर्ष जो शायद बिहोश पड़ा है उसे तत्काल उपचार की जरूरत है, ट्रेन के पेंड्रारोड स्टेशन पहुचते ही पेंड्रारोड जीआरपी अधीक्षक बी एम श्रीवास्तव अपने टीम के साथ वहाँ मौजूद थे,
जिनके द्वारा ट्रेन के स्टेशन पहुँचते ही उस व्यक्ति को उतार कर तत्काल उपचार हेतु सेनेटोरियम एमसीएच अस्पताल गौरेला भेजा गया, जहां पर डॉक्टर द्वारा परीक्षण कर युवक की मौत हो जाने की पुष्टि की गई, जिस पर जीआरपी चौकी पेण्ड्रारोड मे मर्ग क्रमांक 103|10 /19,धारा 174 सीआरपीसी कायम कर जांच पंचनामा कार्रवाई की गई, लेकिन मृतक के पास कोई भी समान या दस्तावेज नही मिले जिससे उसकी पहचान हो सके, मृतक की ऊंचाई 5 फिट, रंग सांवला गठीला बदन नीला जीन्स काला स्वेटर चेक शर्ट पहना है। जिसकी पतासाजी जीआरपी चौकी पेंड्रारोड की जा रही है।