बिलासपुर

बिलासपुर सांसद प्रतिनिधि बनकर नौकरी लगाने ठगी का मामला….2 पीड़ितों से वसूले 7.50 लाख रुपए, युवती को शादी का झांसा देकर बनाया शिकार

रमेश राजपूत

बिलासपुर – अपने आप को बिलासपुर सांसद अरुण साव का छायाप्रतिनिधि बताने वाले एक आरोपी ने पहले एक युवती को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया फिर उसकी नौकरी लगाने के नाम पर उससे 3.50 लाख रुपए वसूल लिए, शातिर आरोपी यही नही रुका उसने उस युवती के रिश्तेदार को भी अपनी जाल में फंसा लिया और लेखपाल की नौकरी दिलाने के नाम पर उससे भी 4 लाख रुपए ले लिए, लेकिन जब नौकरी नही लगी और न ही उसने युवती से शादी की तब उन्हें अपने साथ धोखाधड़ी का अहसास हुआ, जिन्होंने एसपी से मामले की शिकायत की है। मिली जानकारी के अनुसार उसलापुर सांई नगर निवासी सारिका बंजारे की पहचान 4 -5 माह पूर्व राज अनन्त नामक व्यक्ति से हुई जो जान पहचान के बहाने और संबंध बनाने लगा, उसने बताया कि उसके पत्नी और बच्चे की मौत हो गई, जिसने प्रार्थिया को तुमसे प्यार करता हूँ और तुमसे शादी करना चाहता हो बोला, प्रार्थिया उसके बहकावे में आ गई और शादी के लिए हाँ बोल दी, लेकिन शातिर आरोपी राज अनन्त ने उसे कहा कि उसके माँ बाप को नौकरी वाली बहु चाहिए इसलिए वह उसे पहले सरकारी नौकरी लगा देता हूँ बोला और 3.50 लाख रुपए की मांग की, जिस पर युवती ने झांसे में आकर पैसे दे दिए, इसी तरह आरोपी राज अनन्त ने युवती के रिश्तेदार मंजेश कुमार पात्रे को भी लेखापाल की नौकरी लगाने का झांसा दिया और उससे भी 4 लाख रुपए ले लिए। मामले में अपने आप को सांसद प्रतिनिधि बताने वाले आरोपी ने उन्हें नियुक्ति पत्र भी दे दिया था, लेकिन उसे वापस ले लिया, जब इसके बावजूद नौकरी नही लगी और युवती से उसने शादी नही की तो उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ जिन्होंने ऑनलाइन पैसे के लेनदेन और आरोपी की फोटो सहित एसपी से इसकी शिकायत की है और उक्त आरोपी के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग करते हुए पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार