
डेस्क
गौरेला- थाना क्षेत्र में बेलगहनटोला से सामने आई इस खबर से सनसनी फैल गई है। दरअसल अपने पिता से अलग रहने वाली महिला सरिता भरिया की लाश उसकी झोपड़ी के पास ही जली हुई हालत में मिली है, जहाँ खून के छींटे मिले है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि महिला की किसी ने पहले हत्या की होगी फिर आग लगाई गई होगी। क्योंकि लाश के पास कपड़े और धान के पुआल भी जल चुके है। मामले में बेलगाहनाटोला के ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी है, जिसके बाद मौके पर पहुँच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विवेचना शुरू कर दी है।
हत्या की आशंका
ग्रामीणों के अनुसार शव की हालत और आस पास के हालात को देखकर यह साफ तौर पर आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला की किसी ने पहले हत्या की होगी फिर शव को आग के हवाले कर दिया होगा, घटना रात के वक्त हुई है, तभी किसी को कुछ पता नही चल पाया, लाश से एक पैर कुछ दूर अलग से मिला है, जिसे जानवरों द्वारा नोंचे जाने की बात कही जा रही है, साथ ही खून के दाग भी यह बयां कर रहे है कि मार कर जलाया गया है। फ़िलहाल पुलिस मामले में विवेचना के बाद ही नतीजे तक पहुँचने की बात कह रही है।