छत्तीसगढ़मुंगेली

रक्षा टीम से करो रक्षा ,जिम्मेदारी भूल मौज मस्ती में डूबे सदस्य

रक्षा टीम को ट्रेक पर लाने मुंगेली पुलिस कप्तान क्या करेंगी ये देखना आवश्यक है, क्योंकि सवाल युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा का है

मुंगेली आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली– महिला सशक्तिकरण की महती उद्देश्य को साकार करने के उद्देश्य से तैयार की गई रक्षा टीम के दफ्तर में अब अक्सर ताला लगा हुआ नजर आता है वही रक्षा टीम में नियुक्त किये गए सिपाही आखिर किस प्रकार की ड्यूटी कर रहे यह समझ से परे है। पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा तैयार की गई रक्षा टीम ने शुरुआत में बेहतर कार्य किया लेकिन जैसे ही पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर की मॉनिटरिंग से हटकर इसकी जवाबदारी सिपाहियों को मिलने लगी तो बन्दर के हाथ मे उस्तरे वाली कहावत चरितार्थ होने लगी । दफ्तर में लगे ताले सिपाहियों की विचित्र वेशभूषा , अनुशासनहीनता को देखकर ज़रा भी ये शुचिता मन मे उतपन्न नही होती कि ये हमारी रक्षा कर सकेंगे , ढीले ढाले रवैये के चलते शहर में मजनुओं की फौज फिर स्कूलों ट्यूशन क्लासेस गलियों सड़को पर तफरी करते नज़र आने लगी है रक्षा टीम के गठन के समय यह तय किया गया था कि
टीम के सदस्य स्कूल में जाकर लड़कियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निदान करेंगे ।

यदि कोई व्यक्तिगत समस्या परेशानी हो तो रूबरू होकर निराकरण का समुचित पहल करेंगे । साथ ही जिले के गर्ल्स स्कूल-कालेजों में महिलाओं से संबंधित अपराध की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान एवं विभिन्न वार्डों में घरेलू हिंसा के संबंध में महिलाओं को कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी देंगे तथा स्कूल कालेज में पुलिस शिकायत पेटी स्थापित कर प्राप्त होने वाले शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु कार्यवाही करेंगे । लेकिन इन सब निर्देशो पर सिर्फ शुरुआती दिनों में अमल किया गया। जगह जगह लगाई गई शिकायत की पेटियां कई महीनों से खोलकर देखी भी नही गयी है। गश्त के नाम पर महज औपचारिकता पूरी करने वाले सिपाही अति संवेदनशील क्षेत्रो में cctv कैमरों के भरोसे निश्चिंत रहते है। बीते समय मे रक्षा टीम को आसपास क्षेत्रो में गश्त करने मिली बोलेरो को पिकनिक के लिए उपयोग किये जाने की खबर सामने आयी थी वही टीम के द्वारा युवक युवती समेत नए साल के जश्न के वायरल हुए डांस वीडियो ने भी रक्षा टीम समेत मुंगेली पुलिस की छवि को बिगाड़ने का काम किया। अपने उद्देश्यों की पटरी से पूर्णतः उतर चुकी रक्षा टीम को ट्रेक पर लाने मुंगेली पुलिस कप्तान क्या करेंगी ये देखना आवश्यक है, क्योंकि सवाल युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा का है।

error: Content is protected !!
Letest
पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश