
रमेश राजपूत
लोरमी- मुंगेली जिले से सामने आई इस घटना में हत्या की प्रकृति को देखकर यह साफ समझा जा सकता है कि कितनी नफरत से पति ने अपनी ही अर्धांगिनी को मौत के घाट उतारा है, रात के वक्त सब्बल के कई वार से मृतिका का पूरा चेहरा ही विभत्स कर दिया गया है। आरोपी पति अपनी पत्नी के बेवफ़ाई से त्रस्त था, जिसे लेकर अक्सर पति पत्नी के बीच विवाद भी होते थे। बीती रात यह विवाद इतना भयानक रूप ले सकता है शायद उसकी पत्नी को पता ही नही चला होगा।
दरअसल लोरमी थाना क्षेत्र के खुड़िया चौकी अंतर्गत आने वाले दानखोर में यह घटना सामने आई है, जहाँ अपने ससुराल में रहने वाले आरोपी पुरषोत्तम पोर्ते ने अपनी पत्नी की सब्बल मारकर हत्या कर दी है। मामले में खुड़िया पुलिस ने फ़िलहाल अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और विवेचना में जुट गई है।