
कोटा रमेश भट्ट
कोटा-थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नवागांव सलका में बुजुर्ग भगवान जायसवाल पिता चिंता राम जायसवाल उम्र 58 वर्ष की लाश रेलवे ट्रेक पर मिली है। जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई है। गौरतलब है कि भगवान जायसवाल राउत बाज़ार देखने बीती रात घर से निकला था, जो लौट कर घर नही आया, परिजनों ने जब तलाश शुरू की तो पता चला कि रेलवे ट्रेक पर उनकी लाश मिली है।
प्रथम दृष्टया की मामले को हत्या का बताया जा रहा है। जिसमें शव को हत्या के बाद ट्रेक में फेंके जाने की बात कही जा रही है। थाना क्षेत्र में हत्या की सूचना के बाद पुलिस गम्भीरता से मामले की जांच में जुट गई है। जो डॉग स्क्वायड के साथ अपनी तफ़्तीश में लगी है।