
डेस्कमुंगेली- जिले पथरिया थाना क्षेत्र से सामने आई इस खबर ने मामा भांजे के रिश्ते के बीच के विश्वास को भी खत्म कर दिया है। पैसे के लेन देन को लेकर कलयुगी भांजे ने मामा की हत्या कर दी है। चाकू से हमला कर भांजे ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है, घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है, वही मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विवेचना शुरू कर दी है।
मृतक का नाम ज्वाला टंडन बताया जा रहा है, वही आरोपी भांजे का नाम सिकंदर जो घटना के बाद से फरार है, वही घटना लौदा गाँव की है, गाँव मे हत्या की खबर फैलते ही हड़कम मच गया है।