मनोरंजन

अब उड़ीसा का भी हुआ रसगुल्ला, मिला जीआई टैग

डेस्क

. मिठाईयों के राजा रसगुल्ला की पहचान की होड़ में आखिरकार ओडिशा को भी साझेदारी मिली और उसके ‘ओडिशा रसगुल्ला’ को भाैगोलिक पहचान (जीआई) टैग मिल गया।

चेन्नई जीआई रजिस्ट्रार ने सोमवार को ‘ओडिशा रसगुल्ला’ को जीआई टैग दे दिया। रजिस्ट्रार ने इसकी सूचना अपने वेबसाइट पर भी जारी की है।
जी आई रजिस्ट्री की ओर से रसगुल्ले को लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा को जीआई टैग देने के संदर्भ में माना जा रहा है कि दोनों राज्यों के रसगुल्ले के स्वाद और बनावट के फर्क के मद्देनजर अलग-अलग वैराइटी को मान्यता दी गयी।
रसगुल्ले की भौगोलिक पहचान को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। वर्ष 2017 में बंगाल के रसगुल्ला को जीआई टैग मिल गया था। ओडिशा सूक्ष्म उद्योग निगम ने इसके खिलाफ फरवरी 2018 में चेन्नई के जीआई कार्यालय में विभिन्न प्रमाण के साथ नया हलफनामा दाखिल किया। इसकेे अलावा ओडिशा उच्च न्यायालय में भी एक याचिका दायर की गयी थी।

हालांकि माना जाता है कि रसगुल्ला का सृजन सबसे पहले कलकत्ता (अब कोलकाता ) में हुआ है। कोलकाता के एक हलवाई नवीन दास को रसगुल्ला का पितामह निरुपित किया जाता है। नवीन रसगुल्ला केे कोलंबस के नाम से भी लोकप्रिय हैं। संबंधित तथ्यों का एक दूसरा पहलू यह भी है कि नवीन ने जिस समय कोलकाता में रसगुल्ला को प्रस्तुत किया था, उससे पहले ही यह ओडिशा के भुवनेश्वर और पुरी शहरों में इस मिष्ठान्न का आगाज हो चुका था।
रसगुल्ले की खोज के संदर्भ में एक दूसरा पहलू यह भी है कि ओडिशा के लोगों का दावा है कि इसकी शुरुआत उनके राज्य से हुई है और वे अपने पक्ष में तर्क देते हैं कि यहां स्थित विश्वप्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ के मंदिर में रसगुल्ले का भोग चढ़ाया जाता है और ओडिशा से ही इसका शेष जगहों पर प्रसार हुआ है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार