
आलोक

फर्जी दस्तावेज मामले में गिरफ्तार हुए अमित जोगी की तबीयत अचानक से गिरफ्तारी के बाद से खराब है और इनका इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा है । सोमवार दोपहर को अचानक अमित जोगी ने अस्पताल से ही एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अपोलो प्रबंधन पर सनसनीखेज आरोप लगाए। बेहोशी और कमजोरी की शिकायत के बाद बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराए गए अमित जोगी का उपचार जारी है।

डॉक्टर ने उनके ब्लड सैंपल के साथ एम आर आई भी कराया है। बताया जा रहा है कि इसमें गंभीर समस्या सामने आई है। पहले पहल तो असामान्य ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था अब बताया जा रहा है कि अमित जोगी के सर के नसों में खून का थक्का जम रहा है, जिससे उन्हें ब्रेन हेमरेज का खतरा है , लेकिन अमित जोगी आरोप लगा रहे हैं कि इतनी गंभीर समस्या होने के बावजूद अपोलो अस्पताल उन्हें डिस्चार्ज कर रहा है जबकि अभी जांच की रिपोर्ट तक नहीं आई है । उन्होंने इस पर हैरानी जताते हुए कहा कि ऐसा शायद ही कभी हुआ है कि अस्पताल कह रहा है कि 4 दिन बाद जांच रिपोर्ट आ जाएगी तो उस समय हम आपको सूचित कर देंगे। फिलहाल आप को डिस्चार्ज किया जाता है। ऐसे आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने इस कार्यवाही के पीछे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अपोलो प्रबंधन पर बना रहे दबाव की बात कही है और इसे अपने खिलाफ साजिश करार दिया है। अमित जोगी ने यह भी आरोप लगाया कि उनके साथ उनसे मिलने आ रहे रिश्तेदारों को भी मिलने नहीं दिया जा रहा । उन्हें तीन गुना दवाओं का डोज दिया जा रहा है जिस कारण वे जाग नहीं पा रहे और हर आधे घंटे में उन्हें नींद आ जा रही है। अमित जोगी ने यह आरोप भी लगाया कि दवाओं के प्रभाव से ना तो उनका यूरिन पास हो रहा है और न ही सोमवार को वे टॉयलेट गए। इस इलाज को गहरी साजिश बताते हुए अमित जोगी ने एक वीडियो जारी किया। जिसको उनके करीबी समीर अहमद ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया लेकिन कुछ ही पलों में उन्होंने इस वीडियो को सभी ग्रुप से हटा भी लिया। शायद कानूनी पचड़े में नहीं पड़ने के इरादे से उनके द्वारा ऐसा किया गया लेकिन तब तक अधिकांश लोग इस वीडियो को देख चुके थे और हर तरफ इसकी चर्चा शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद अमित जोगी को अपोलो से डिस्चार्ज कर वापस जेल भेजने की तैयारी की जा रही है जिसे अमित जोगी षडयंत्र करार दे रहे हैं वही बार-बार उनका निशाना मुख्यमंत्री की ओर होने से मामला विवादित बनता जा रहा है।
