
डेस्क
कोरिया- जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र के अखराडाँड़ में कार और बाइक के बीच भिडंत हो जाने से बाइक सवार तीन युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल है। घटना बीती रात की है, तीनों बाइक सवार पंचायत चुनाव में नामांकन का स्कूटनी कर लौट रहे थे,
तभी तेज रफ्तार कार के साथ टक्कर हो गई, हादसा इतना भयावह था कि तीनों युवक सड़क पर ही बिखर गए और शरीर की कई हड्डियां टूट गईं, बाइक के भी परखच्चे उड़ गए, हादसे के बाद रात होने की वजह से काफी देर तक युवक सड़क पर ही तड़पते रहे, इसके बाद राहगीरों का इनकी तरफ ध्यान गया और लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को इसकी सूचना दी,
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं कार चालक की हालत नाजुक है जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज चल रहा है।