
रमेश राजपूत
गौरेला- थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की दरिमियनी रात एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। जिसमे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। प्राप्त जानकरी के अनुसार बुधवार देर रात ग्राम सारबहरा के रहने वाले दिनेश पटेल अपने दोस्तों के साथ केंवची से अपने घर सारबहरा के लिए लौट रहा था। जहाँ ग्राम ठेंगाडांड के पास दिनेश पटेल ने अपने कार का नियंत्रण खो दिया। जिससे कार सड़क के किनारे खाई में जा गिरी। इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए।
ज्ञात हो कार क्रमांक सीजी 10 एएच 6721 ब्रेजा कार में पीयूष अग्रवाल और उसके दो और साथी सवार थे। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगो के माध्यम से सभी घायल युवकों को गौरेला हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरो ने वाहन चालक दिनेश पटेल को मृत घोषित कर दिया।
वही दुर्घटना के कारण दिनेश के दोस्त पीयूष अग्रवाल के साथ अन्य साथियों को भी गंभीर चोटें आई थी। जिन्हें ईलाज के लिए बिलासपुर रिफर किया गया है, वही मामले में गौरेला पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।