छत्तीसगढ़बिलासपुर

दो वाहनों की टक्कर में जिंदा जला वैन चालक, हादसे को अंजाम देकर ट्रेलर चालक हुआ फरार

सोमवार को भी हादसे के बाद वाहनों को हटाने के लिए इस रास्ते को दिन भर ब्लॉक कर दिया गया, जिस वजह से यहां से आवाजाही करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

रविवार सोमवार की दरमियानी रात करीब 2:00 बजे जरहाभाटा मंदिर चौक के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बेकाबू होकर सामने से आ रही वैन को टक्कर मार दी । ड्राइवर के ना आने की वजह से वैन मालिक रविंद्र सिंह खुद वैन लेकर लोकस्वर प्रेस जा रहे थे । वे जरहाभाटा मंदिर की ओर से सिंधी कॉलोनी की ओर गाड़ी मोड़ ही रहे थे कि रायपुर रोड की ओर से आ रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 डी ई 2699 ने उसे ठोकर मार दी । हादसे के बाद दोनों वाहन घिसटते हुए सामने मौजूद ट्रांसफार्मर से जा टकराए। टककर की वजह से बिजली के खंबे के तार वाहनों पर गिर पड़े और दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे को अंजाम देकर ट्रेलर का चालक और उसका सहायक मौके से भाग खड़े हुए तो वही वैन चालक रविंद्र सिंह को संभलने का मौका भी ना मिला और वह जिंदा जल गया। इस दुर्घटना के बाद जरहाभाठा चौक पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना के बाद तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दमकल भी बुला लिया गया। आग पर काबू पाने में करीब घंटे भर का वक्त लगा लेकिन असली मशक्कत तो वैन में जल चुके चालक की लाश को निकालने में करनी पड़ी। रात करीब 3:30 बजे तक पुलिस इसमें कामयाब हुई। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और नंबर के आधार पर परिचालक और ट्रेलर मालिक की तलाश की जा रही है ।जरहाभाठा मंदिर चौक को लोग एक्सीडेंट चौक के नाम से भी जानते हैं, यहां अक्सर हादसे होते ही रहते हैं। वहीं देर रात भारी वाहन बेलगाम रफ्तार से भागते हैं जिस वजह से भी हादसों की आशंका हर वक्त बनी रहती है। सोमवार को भी हादसे के बाद वाहनों को हटाने के लिए इस रास्ते को दिन भर ब्लॉक कर दिया गया, जिस वजह से यहां से आवाजाही करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

error: Content is protected !!
Letest
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला