
सोमवार को भी हादसे के बाद वाहनों को हटाने के लिए इस रास्ते को दिन भर ब्लॉक कर दिया गया, जिस वजह से यहां से आवाजाही करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
रविवार सोमवार की दरमियानी रात करीब 2:00 बजे जरहाभाटा मंदिर चौक के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बेकाबू होकर सामने से आ रही वैन को टक्कर मार दी । ड्राइवर के ना आने की वजह से वैन मालिक रविंद्र सिंह खुद वैन लेकर लोकस्वर प्रेस जा रहे थे । वे जरहाभाटा मंदिर की ओर से सिंधी कॉलोनी की ओर गाड़ी मोड़ ही रहे थे कि रायपुर रोड की ओर से आ रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 डी ई 2699 ने उसे ठोकर मार दी । हादसे के बाद दोनों वाहन घिसटते हुए सामने मौजूद ट्रांसफार्मर से जा टकराए। टककर की वजह से बिजली के खंबे के तार वाहनों पर गिर पड़े और दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे को अंजाम देकर ट्रेलर का चालक और उसका सहायक मौके से भाग खड़े हुए तो वही वैन चालक रविंद्र सिंह को संभलने का मौका भी ना मिला और वह जिंदा जल गया। इस दुर्घटना के बाद जरहाभाठा चौक पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना के बाद तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दमकल भी बुला लिया गया। आग पर काबू पाने में करीब घंटे भर का वक्त लगा लेकिन असली मशक्कत तो वैन में जल चुके चालक की लाश को निकालने में करनी पड़ी। रात करीब 3:30 बजे तक पुलिस इसमें कामयाब हुई। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और नंबर के आधार पर परिचालक और ट्रेलर मालिक की तलाश की जा रही है ।जरहाभाठा मंदिर चौक को लोग एक्सीडेंट चौक के नाम से भी जानते हैं, यहां अक्सर हादसे होते ही रहते हैं। वहीं देर रात भारी वाहन बेलगाम रफ्तार से भागते हैं जिस वजह से भी हादसों की आशंका हर वक्त बनी रहती है। सोमवार को भी हादसे के बाद वाहनों को हटाने के लिए इस रास्ते को दिन भर ब्लॉक कर दिया गया, जिस वजह से यहां से आवाजाही करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।