
कोटा रमेश भट्ट
बेलगहना- पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत खोंगसरा में बीती रात जंगली जानवर सुवर के शिकार के लिए, इलेवन केवी से जीआई तार से करेंट लेकर शिकार के लिए बिछाय थे, इसी बीच शिकार में शामिल एक युवक करेंट के चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, बताया जा रहा है कि खोंगसरा ग्राम पंचायत भवन के पीछे स्थित तालाब में जंगली जानवर अपने भोजन पानी के तलाश में आते थे जिसे मारने के लिए तार बिछा कर मारने के,फिराक में लगे थे, लेकिन उससे पहले ही बिजली के चपेट में आने से युवक खोंगसरा पारा पंचायत के युवक अमित(विक्की) पिता लखन राम ओट्टी उम्र 17 वर्ष की हाईटेंशन बिजली की तार की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन के पास युवक मृत अवस्था मे देखा गया, वही उसके पास टॉर्च, गुलेल भी पाया गया, शिकार के उद्देश्य से यह घटना घटित है पुलिस को जानकारी दी गई है। युवक करेंट के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई, बाकी उसके और साथी युवक के मरने की जानकारी पाकर मौके से फरार हो गए, ग्रामीणों की सूचना पर बेलगहना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जाँच में जुटी है।