
डेस्क

बिलासपुर– मरवाही सदन के केयर टेकर संतोष कौशिक ने 15 जनवरी को बंगले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, लेकिन इसके पीछे क्या वजह थी यह सामने नही आ पाई, मामले में परिजनों ने पूर्व सीएम अजीत जोगी एवं पूर्व मरवाही विधायक अमित जोगी पर गंभीर आरोप लगाए थे और इस आत्महत्या के लिए उन्हें ही दोषी ठहराया गया था, मामले में गुरुवार को परिजनों और ग्रामीणों ने सेंदरी मेन रोड पर चक्का जाम भी किया और जिला एवं पुलिस प्रशासन से मामले में जोगी पिता पुत्र पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का अपराध दर्ज करने की मांग की जा रही थी।
देर शाम अपराध दर्ज

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम पुलिस ने जोगी पिता पुत्र पर अपराध दर्ज कर लिया है, जिसमें आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप मृतक केयर टेकर संतोष कौशिक के भाई कृष्णा कौशिक ने लगाया है।