
जुगनू तंबोली
रतनपुर – रतनपुर बाईपास पर मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक यात्री बस सड़क किनारे ब्रेकडाउन की स्थिति में खड़े ट्रेलर से जा टकराई। हादसा रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्री पारा बाईपास के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस दुर्घटना में कुल 12 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेलर क्रमांक CG 12 AW 3236 किसी तकनीकी खराबी के चलते सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान बिहार से रायपुर की ओर पीछे से तेज गति में आ रही यात्री बस क्रमांक CG 06 GY 8153 ट्रेलर से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 5 घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें सिम्स रिफर किया गया है चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों का इलाज जारी है। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी यात्री की जान नहीं गई। 1 यात्री की हालत नाजुक है, वही चालक के दोनों पैर टूट चुके है। घायल यात्रियों की पहचान सुरेंद्र विश्वकर्मा (परिचालक), मंजय कुमार, राजेश्वर राम, दीपक कुमार, सनोज यादव, कमालुद्दीन अंसारी (चालक), राकेश कुमार सिंह, कु. सलोनी सिंह, सुनीता सिंह, शाहजहां खातून, चिंता कुमारी और अशरफी सिंह के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में ट्रेलर के बिना किसी सुरक्षा संकेत के खड़े होने और बस की तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कर दिया है।