
डेस्क
कोरिया – एक तेज रफ्तार कार पेड़ से ऐसे टकराई की उसके दो टुकड़े हो गए, उसमें चार लोग सवार थे जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चौथा सवार गंभीर रूप से घायल है जिसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। चारों की पहचान पास के ही गांव सरईगहना और परचा गांव के ग्रामीणों के रूप में हुई है। घटना बैकुंठपुर से कुछ ही दूर ग्राम भाड़ी में घटित हुई जब अम्बिकापुर तरफ से आती हुई तेज रफ्तार कार अचानक एक पेड़ से टकरा गई।
गाड़ी में बैठे तीन लोगों को कोई मौका नहीं मिला जबकि चौथा भी मौत के मुँह तक जा पहुंचा। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ये लोग कहाँ जा रहे थे। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और आगे कि कार्रवाई जारी है।