
डेस्क
पेंड्रा- थाना क्षेत्र के ग्राम बगरा से 28 जनवरी की रात में अज्ञात चोर द्वारा घर के बरामदे से एक बाइक की चोरी कर ली गई है। प्रार्थी फूल दास महंत जो ग्राम पंचायत बस्ती का सचिव, वह अपने ससुराल ग्राम बगरा में रहता है। 28 जनवरी की रात उसने अपनी बाइक एस. पी. साईन क्रंमाक सीजी 10 ए ई 6461 को बरामदा में खड़ी कर खाना पीना खाकर अपने परिवार सहित सो गया था।
जब उसके ससुर सुबह सोकर उठे तो देखा बाइक बरामदे में नही थी। इसकी सूचना उन्होंने अपने परिवार वालों को दी तब आस पास तलाश करने पर नहीं मिली, जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने पेंड्रा थाने में दर्ज कराई है।