बिलासपुर

सेक्सटॉर्शन :- जिले में भी बढ़ रहे ब्लैकमेलिंग के मामले, लूटी जा रही लाखों की रकम… फिर एक बना शिकार, ऑनलाइन वीडियो चैटिंग बनी मुसीबत

रमेश राजपूत

बिलासपुर – आजकल साइबर ठग लोगों से सेक्सुअल ब्लैकमेलिंग यानी सेक्सटॉर्शन से वसूली कर रहे हैं। वेबकैम, मोबाइल या वीडियो कॉल के जरिए किसी की सेक्स गतिविधियों या न्यूड तस्वीरों को रिकॉर्ड करके उसके जरिए ब्लैकमेल करने को सेक्सटॉर्शन कहते हैं। अब छत्तीसगढ़ में भी इसके मामले बढ़ रहे हैं, स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले युवा, बिजनेसमैन, पॉलिटिक्स से जुड़े लोगों को आमतौर पर इस रैकेट का शिकार बनाया जाता है। जिसमें अब सभी वर्ग के पुरुष आ रहे है, इंटरनेट का इस्तेमाल जहां बहुउपयोगी है तो वही जालसाझो के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नही है जिसका आसानी से दुरुपयोग कर करोड़ो रूपये की वसूली की जा रही है। बिलासपुर जिले में भी लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे है, जिसमें शिकार बने लोगों से लाखों रुपए की वसूली ब्लैकमेलिंग कर की गई है।

ऐसा ही एक ताजा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जिसमें एक युवक जो कृषि कार्य करता है, सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर वीडियो चैटिंग करते हुए ठगों के जाल में फंस गया, जिसमें एक लड़की वीडियो कॉल में आई और अपने साथ न्यूड अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख 50 हजार रुपए अब तक ट्रांसफर करा चुकी है, लोक लाज के भय से पीड़ित युवक ने पैसे दे दिए है, लेकिन फिर भी धमकी नही रुक रही है, जिससे परेशान होकर उसने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक अज्ञात किसी लडकी के खिलाफ धारा 420-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अपमानित महसूस होने पर ज्यादातर मामले नही होते रजिस्टर्ड…

सेक्सटॉर्शन के मामले में ज़्यादातर शिकायतें दर्ज नही कराई जाती, समाज मे अपमान होने के डर से पीड़ित मामले को दबाने आसानी से पैसे दे देते है, जिसका फायदा ठग उठा रहे है और लगातार ऐसे कॉल कर ब्लैकमेलिंग कर करोड़ो वसूल रहे है। अनजान लोगों से ऐसे कॉल पर बात करना कितना महंगा पड़ रहा है ये बात पीड़ितों से बेहतर कोई भी अनुभव नही कर सकता, लिहाजा जरूरत है सतर्क होकर इंटरनेट की दुनिया का इस्तेमाल करें।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज