
भुवनेश्वर बंजारे
कोटा बेलगहना- बीती रात अज्ञात चोरों ने एक दुकानदार के सुने मकान को निशाना बनाते हुए लाखो के माल पर हाथ साफ कर दिया है। घटना बेलगहना चौकी क्षेत्र की है, जहाँ बाजार पारा निवासी प्रार्थी राजेन्द्र कुमार गुप्ता जो कि इलेक्ट्रॉनिक का दुकान संचालित करते है, शाम को 7 बजे के लगभग अपने घर मे ताला लगाकर कर दूसरे घर जोकि कृष्णा नगर बेलगहना में है वहाँ चले गए था, रात में जब वह 10 बजे के करीब वापस अपने बाजार पारा स्थित घर पहुँचा तो उसने देखा कि दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है
और अंदर जाने पर पता चला सभी सामान बिखरे हुए है एवं आलमारी खुली हुई है जिसमें रखे सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, कान की बाली, नगद 500,100,1,2,5 का नोट 95 हजार कुल 1 लाख 95 हजार रुपए की चोरी अज्ञात चोरों ने की है। मामले में चौकी बेलगहना के द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।