
अब सरकार और प्रशासन के वायदों पर भरोसा करने की स्थिति नहीं रही इस बैठक में उन्होंने आगामी कार्ययोजना को लेकर अपनी महत्वपूर्ण सलाह दी जिस पर अमल किया जाएगा
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
बिलासपुर में हवाई सेवा बीरबल की खिचड़ी बन चुकी है जो मुकम्मल होने का नाम ही नहीं ले रही लंबी जद्दोजहद के बाद हवाई पट्टी बनाने के कार्य को स्वीकृति दी गई जिसके बाद हर 2 महीने के पश्चात कार्य पूरा होने का हवाला देकर आम नागरिकों को झुनझुना थमाया जा रहा है बिलासपुर की प्रगति बगैर हवाई सेवा की अधूरी है तेजी से विकसित होते बिलासपुर की जरूरतों में से हवाई सेवा भी एक है हाई कोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण संसथान होने के बावजूद हवाई सेवा ना होने से बड़ी दिक्कत होती है असल दिक्कत शहर के व्यापारियों और उद्योगपतियों को है जिन का कारोबार हवाई सेवा ना होने से विस्तार नहीं ले पा रहा इसी मुद्दे पर आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में अब शहर का व्यापार जगत नजर आ रहा है मंगलवार को शहर के उद्योगपतियों और व्यापारियों ने एक बैठक लेकर फैसला लिया कि वे अब कलेक्टर से लेकर कोर्ट तक हर स्तर पर अपने प्रयास से इस सेवा को मूर्त रूप तक अंजाम देख कर ही वे दम लेंगे क्योंकि अब सरकार और प्रशासन के वायदों पर भरोसा करने की स्थिति नहीं रही इस बैठक में उन्होंने आगामी कार्ययोजना को लेकर अपनी महत्वपूर्ण सलाह दी जिस पर अमल किया जाएगा