बिलासपुर

निगरानीशुदा गुंडा बदमाशों की लगी क्लास, संदिग्धों की हुई जांच….थाना क्षेत्रों में जारी रहेगी कार्रवाई

रमेश राजपूत

बिलासपुर- पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र के निगरानी गुंडा बदमाशों को थाने में तलब किया गया और उनकी क्लास लगाई गई, उन्हें थाना में नियमित हाजिरी देने, वर्तमान समय में उनके द्वारा क्या काम – क्या व्यवसाय किया जा रहा है इसकी जानकारी ली गई , उनके स्थाई पते तथा वर्तमान में वो कहां पर निवासरत है , किसी प्रकार की कोई अवैधानिक गतिविधयों में शामिल तो नहीं हैं ,

उनके पुराने तथा वर्तमान मोबाईल नंबर को दर्ज किया गया तथा कानून व्यवस्था में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न उनके द्वारा नहीं करने, किसी भी प्रकार के अपराध में उनका नाम प्रस्तुत होने पर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने तथा थाना क्षेत्र, निवासरत स्थान पर शांतिपूर्ण ढंग से रहने , गुजर बसर करने शांति भंग नहीं करने आदि के संबंध में समझाईश दी गई । इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार अन्य थाना प्रभारियों के द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया गया,

जिसमें मुसाफिरी चेकिंग , थाना क्षेत्र में उपस्थित पाये गये अन्य प्रांत के साधुओं तथा फुटपाथ पर सामान बिक्री करने वाले लोगों से उनके स्थाई पते के संबंध में जानकारी ली गई , उनके आई . डी . कार्ड आदि चेक किए गए , सामान बिक्री करने वालों के सामानों का बिल चेक किया गया , वर्तमान में वह किस स्थान में तथा किस लॉज , होटल , धर्मशाला में रह रहे हैं , कितने दिनों तक रहेंगे ,

उनके साथ इस दौरान कौन कौन हैं तथा उनके स्थाई पते से थाना प्रभारियों को पूर्व आपराधिक चरित्रवृत्त के संबंध में शीघ्र जानकारी प्राप्त करने तथा आपराधिक रिकार्ड पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही निर्देशित किया गया।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,