
रमेश राजपूत

बिलासपुर – तोरवा पुलिस ने एक मोबाइल लूट के मामले और एक निर्माणाधीन घर से मोबाइल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से कुल 3 मोबाइल को बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार कैलाश यादव उर्फ राजा ने बुधवारी बाज़ार से लौट रहे प्रार्थी श्रवणदास मानिकपुरी से मोबाईल की लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसे पुलिस ने मोबाईल के साथ पकड़ लिया है।

वही दूसरी घटना में आरोपी अनीश मसीह निवासी देवरीडीह ने प्रार्थी राधेश्याम गोस्वामी के निर्माणाधीन मकान से 2 मोबाईल की चोरी की थी जिसे पुलिस ने ट्रेस कर धर दबोचा है, दोनों ही आरोपियों से मोबाईल बरामद कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।