
सीपत रियाज असरफी
सीपत-बिलासपुर बलौदा मार्ग के बीच शनिवार को एक और सड़क हादसे ने दो परिवारों को शोकाकुल कर दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम कुकदा के रहने वाले कुशल सूर्यवंशी गांव के ही योगेश यादव के साथ किसी काम से बलौदा गये थे। वह अपना काम खत्म कर टी वीएस एक्सल सी जी 10 एच 2034 बलौदा से घर कुकदा की ओर आ रहे थे।
इसी बीच दोनों अपना काम खत्म कर घर लौट ही रहे थे। कि ठीक शनिचरी मोड़ के पास,विपरीत दिशा से माजदा क्रमांक सीजी 04 एल यू 8031 लापरवाही पूवर्क ठोकर मारते हुए फरार हो गया। जिससे कुशल सूर्यवंशी की मौके पर ही मौत हो गई,तो वही उसके साथी योगेश यादव को आसपास के लोगो ने गंभीर हालत में बलौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया।
जहाँ डॉक्टरों ने योगेश की हालत के मद्देनजर तत्काल सिम्स हॉस्पिटल रैफर किया गया। जहाँ पहुँचते पहुँचते योगेश की सासे भी थम चूंकि थी, जिसकी पुष्टि सिम्स के डॉक्टरों ने की। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने शिकायत के आधार जांच शुरू कर दी है।