
रमेश राजपूत
बिलासपुर – निकाय चुनाव में उम्मीदवार प्रत्याशियों की पार्टियों से अधिकृत घोषणा के क्रम में भाजपा ने अपने बिलासपुर जिले के 3 नगर पंचायत मल्हार, बिल्हा और कोटा के अध्यक्ष प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है, जिसमें मल्हार से धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त, कोटा से सरोज दुर्गेश साहू और बिल्हा से वंदना जेंडरे का नाम फायनल किया गया है।