
डेस्क
गौरेला- थाना क्षेत्र के धनौली के पास मेन रोड पर पोढ़की अमरकंटक मार्ग पर कुछ लुटेरों द्वारा बंदूक दिखाकर साढ़े 7 लाख रुपए की लूट किये जाने का मामला सामने आया है, जिसमें घटना 4 फरवरी की शाम को घटित होने की जानकारी दी गई है, वही लूट की रिपोर्ट घटना के 16 दिनों बाद लिखाई गई है, जिसके पीछे ठेकेदार के बाहर से यहाँ लौटने को बताया जा रहा है। दरअसल इंदिरा गांधी ट्राइबल विश्वविद्यालय अमरकंटक में निर्माण कार्य का टेंडर लेने वाले झाँसी निवासी सौरभ अग्रवाल ने गौरेला थाने पहुँचकर शिकायत की है
कि उसके अकाउंटेंट अविनाश कुमार और दो अन्य कर्मचारी 4 फरवरी की शाम पेंड्रा के धर्मप्रकाश अग्रवाल साढ़े 7 लाख रुपए पेमेंट देने के लिये लेकर कैम्पर वाहन क्रमांक यूपी 93 बीटी 8189 से लेकर लौट रहे थे, जिन्हें थाना क्षेत्र के धनौली पहाड़ी के पास मेन रोड पर कुछ लोगों द्वारा बंदूक दिखाकर लूट लिया गया। लूट की वारदात के बाद कर्मचारियों ने इसकी जानकारी उसे दी, जो कि बाहर होने के कारण घटना के 16 दिनों बाद यहाँ पहुँचा और इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में गौरेला पुलिस ने शिकायत पर आईपीसी की धारा 392 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।