
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर– सरकंडा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चिंगराजपारा के आदतन चोर विक्रम उर्फ जोधर गंधर्व को पकड़ा है, जिसके खिलाफ पूर्व में ही मारपीट और चोरी के 8 प्रकरण दर्ज है। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस जब पूछताछ की तो आरोपी विक्रम ने चिंगराजपारा में सुधा कश्यप, प्रेम नारायण देवांगन और मोती लाल यादव के घर चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया है, जिसकी निशानदेही पर सोने चांदी के जेवर, बर्तन और नगदी को बरामद किया गया है।
सरकंडा पुलिस ने शनिवार को इसका खुलासा करते हुए थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि क्षेत्र में घटित चोरी की वारदातों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा, जिसके लिए सरगर्मी से आरोपियों की तलाश की जा रही है।
अब भी कई चोरियां अनसुलझी
हालही में थाना क्षेत्र के कई घरों में ताले टूटे और लाखों की चोरियां हुई है, जिसके आरोपी अब भी गिरफ्त से बाहर है, लेकिन पुलिसिया कार्रवाई से ऐसा लग रहा है कि अब चोरो की खैर नही।