बिलासपुर

जिले में डेंगू के कई पॉजिटिव मरीज डिटेक्ट, सिम्स में 10 मरीज उपचार के लिए भर्ती….238 मरीजों ने दिया है सेम्पल

रमेश राजपूत

बिलासपुर- संभाग के मेडिकल कॉलेज यानी सिम्स में इन दिनों डेंगू के 10 मरीजो का उपचार चल रहा है और लगभग 238 मरीजों का सेम्पल जांच के लिए लिया गया है, जिनमे डेंगू के लक्षण पाए गए थे, हालाकि इस सेम्पल में 30 लोगों को डेंगू पॉजिटिव पाया गया है। भिलाई के बाद बिलासपुर में इतने अधिक मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले है जो कि स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है। सिम्स प्रबंधन की माने तो जो मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले है वह बिलासपुर संभाग के नही है, लेकिन यह सफाई डेंगू के प्रकोप को झुठला नही सकते।

डेंगू प्रकोप को समझे

बढती हुई बीमारियों का दोष हम कई बार इस बदलते मौसम को देते हैं लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि इन बीमारियों की वजह हमारी लापरवाही है।इन लापरवाहियों के कारण हम डेंगू जैसी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। शहर में डेंगू तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण लगातार डेंगू से पीडित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। संक्रमित एडिज़ मच्छर से फैलने वाला यह रोग एक महामारी बनता जा रहा है। तेज बुखार, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, उल्टी आना यह सब डेंगू के लक्षण हैं।

डेंगू के लक्षण

ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि डेंगू के मच्छर अक्सर बारिश के पानी में पनपते हैं। इसके अलावा डेंगू फैलाने वाले मच्छर अक्सर दिन में ही काटते हैं। यदि इस बीमारी का इलाज समय पर ना किया जाए तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए इन सावधानियों को बरतना बहुत जरूरी है।

* तेज बुखार आना

* त्वचा पर लाल चकत्तें आना

* लो ब्लड प्रेशर

* तेज सिरदर्द व जोड़ों में दर्द

* नाक से खून बहना

* चक्कर खाकर बेहोश होना

* त्वचा ठंड़ी पड़ जाना

* मांसपेशियों में दर्द

ऐसे करें डेंगू से बचाव

– डेंगू के मच्छरों से बचने के लिए लहसुन की 6-7 कलियों को पानी में अच्छी तरह से उबाल लें। अब इस पानी का छिड़काव पूरे घर में करें। इससे मच्छर दूर रहेंगे।

– अक्सर डेंगू के मच्छर घर के कोनों में छिपे हुए होते हैं। इसी कारण से खिड़की, दरवाजें और दीवारों में मौजूद सभी दरारों को भर दें।

– ऐसे मौसम में कपड़ों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए। मच्छरों से बचने के लिए बेहतर होगा की आप फूल स्लीव्स के कपड़े पहनें।

– कई बार डेंगू के मच्छर पानी की टंकी में पनपने लगते हैं इसलिए जरूरी है कि आप अपने पानी की टंकी में 2 से 4 क्लोरीन की गोलियां डालें।

-आप अपनी बालकनी या घर के आंगन में गेंदे के फूल का पौधा जरूर लगाएं। हालांकि गेंदे के फूल की महक बहुद ही अच्छी होती है लेकिन गेंदे के फूल लगाने से मच्छर दूर रहेंगे।

– कूलर, टायर, गमले, खिलौने इत्यादी में पानी ना जमा होने दें। इन चीजों को जितना हो सके उतना साफ रखें।

– मच्छरों से बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय है कि आप घरेलू ऐंटीसेप्टीक रेपेलेंट का इस्तमाल करें। इसके लिए नीलगिरी के तेल में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाऐं और इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाऐं।

– तुरंत डॉक्टर से परामर्श ले और उपचार शुरू करे।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी:- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद... धान बोते वक्त चाचा ने रापा से किया जानलेवा हमला, भतीजे क... महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम...