
प्रेम सोमवंशी
कोटा – बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम लूफा में जमीन में सो रही 55 वर्षीय महिला को जहरीले सांप ने काट लिया जिससे महिला की मौत हो गई है। कोटा थाना की डायल 112 को रात में सूचना मिली की 55 वर्षीय महिला को किसी जहरीले सांप ने काट लिया है। सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुँच गए। डायल 112 के पहुचने से पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी। बेलगहना चौकी पुलिस आज मृतका का पोस्टमार्टम करायेगी।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लूफा निवासी चिठो बाई कुजूर पति फूल साय उम्र 55 वर्ष रात को 2 से 2:30 बजे के बीच पानी पीने को उठी थी।
उसके बाद वह फिर सोने के लिए बिस्तर में गई तभी उसे गले मे किसी चीज के काटने की अभास हुई तो उसने तुरंत हाथ लगाया तो उसके हाथ मे सर्प आ गया जिसके बाद उसने अपने पति को इसकी जानकारी दी। वहीं साँप को भी पकड़ लिया साँप ने मृतका के गर्दन के पास काट लिया था। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। परिजनों ने कोटा थाना की डायल 112 को घटना की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुँचकर डायल 112 के आरक्षक रामलाल सोनवानी व चालक ने देखा कि महिला की मौत हो गयी थी
डायल 112 के आरक्षक ने घटना की सूचना बेलगहना चौकी पुलिस को दी बेलगहना चौकी पुलिस शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया गया है।