बिलासपुर

दीक्षांत समारोह में शामिल हुये राज्यपाल और मुख्यमंत्री, शिक्षा के मापदण्ड और ग्राम स्वराज से रोजगार की हुई बात…..

रमेश राजपूत

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उईके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में शामिल हुये। इस अवसर पर सुश्री उईके ने कहा कि वर्तमान और भविष्य में होने वाले सामाजिक बदलाव और परिस्थिति की चुनौती को ध्यान में रखकर शिक्षा के मापदण्ड बनाने की आवश्यकता है। तभी हम श्रेष्ठ बने रह सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज देश में मंदी का दौर है और रोजगार के अवसर की कमी हो रही है। ऐसे समय में ग्राम स्वराज की दिशा में चलकर आत्मनिर्भरता प्राप्त की जा सकती है।

विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित दीक्षांत समारोह में विभिन्न विषयों की परीक्षाओं में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 48 स्वर्ण पदक सहित उपाधियां प्रदान की गई। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और राज्यपाल अनुसुईया उईके ने की। अपने गरिमामयी उद्बोधन में उन्होंने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण अंचल के निवासियों की भाषा, संस्कृति, सामाजिक संरचना तथा पर्यावरणीय ज्ञान पर अनुसंधान किया जाये तो कई ऐसे तथ्य सामने आएंगे, जो हमारे समाज को और अधिक बेहतर बनाने में सहायक होंगे।

इस विश्वविद्यालय द्वारा दूरस्थ अंचलों के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने का जो प्रयास किया जा रहा है, वो सराहनीय है। यह विश्वविद्यालय महिला अध्ययन केन्द्रों की स्थापना कर महिलाओं को सशक्त बनाने में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। यह भी एक अच्छा प्रयास है। विश्वविद्यालय के अकादमिक स्तर, पाठ्यक्रम में लगातार सुधार, पुस्तकों का प्रकाशन, नियमित समय पर परीक्षाएं आयोजित कर परिणामों की घोषणा एवं डिग्रीयों को राष्ट्रीय शैक्षणिक डिपाजिट्री (NAD) में ऑनलाइन अपलोड करने तथा आवश्यकताओं के अनुरूप तीव्र गति से आधारभूत ढांचा विकसित करने के प्रयास किये गये है।

पर्यावरण की दृष्टि से भी सोलर सिस्टम और जल संग्रहण के लिये तालाब का निर्माण किया गया है। इसके लिये उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो छात्र-छात्रायें अपने महाविद्यालय की नियमित पढ़ाई छोड़ जाते है। यह विश्वविद्यालय उन्हें पढ़ाई पूरी कर डिग्री हासिल करने का अवसर दे रहा है। उन्होंने कहा कि पंडित सुंदरलाल शर्मा छत्तीसगढ़ के लेखक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व समाज सुधारक थे। आजादी की लड़ाई के समय अछूत उद्धार का कार्य छत्तीसगढ़ में उन्होंने किया। उनके नाम पर यह विश्वविद्यालय रखा गया है। विद्यार्थियों से कहा कि उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन संग्राम में विजयी हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पर्यावरण की चिंता सबको है। पूरे देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है।

छत्तीसगढ़ में 44 प्रतिशत जंगल है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओ का उज्ज्वल भविष्य इंतजार कर रहा है। उन्होंने नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी योजना का उल्लेख करते हुये कहा कि इससे अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी। रोजगार मिलेगा और पर्यावरण की भी सुरक्षा होगी। रा किये जा रहे अनुकरणीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां किसान खेतों में पैरा जलाने के बजाय गौठानों के लिये पैरा दान कर रहे हैं। जिससे पशुओं को चारा मिलेगा और दूध उत्पादन भी बढ़ेगा। समारोह में दीक्षांत भाषण पद्म भूषण चंडी प्रसाद भट्ट ने दिया। उन्होंने आग्रह किया कि छात्र-छात्राएं अपने परिवेश व प्रकृति को समझ सके, इसके लिये पर्यावरण को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाये, इसमें पेयजल, मार्ग, विद्यालय, चिकित्सालय, खाद्य आपूर्ति, बिजली आदि सुविधाओं का अध्ययन करें।

उनके उपयोग एवं दुरूपयोग, प्रबंधन तथा आधुनिक प्रौद्योगिकी जैसे विषयों पर स्थानीय लोगों से परिचर्चा, उनकी कमियों एवं अच्छाईयों पर विचार-विमर्श करें। समारोह में स्वागत उद्बोधन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वंश गोपाल सिंह और आभार प्रदर्शन कुलसचिव इंदु अनंत ने दिया। इस अवसर पर संभाग आयुक्त बी.एल.बंजारे, आईजी प्रदीप गुप्ता, कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति, विश्वविद्यालय कार्यपरिषद, विद्या परिषद के सदस्य, अध्ययन मंडलों के अध्यक्ष, प्राचार्य, प्राध्यापक, अधिकारी-कर्मचारी, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के भव्य प्रवेश द्वार का लोकार्पण भी राज्यपाल सुश्री उईके द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार