
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर– सिम्स के आडोटोरियम में दंत रोग से जुड़े लाइव वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। जिसमे सिम्स के मेडिकल और तीन जिलों के डेंटिस्ट छात्रो के समक्ष शरीर के दूसरे अंगों की हड्डी और धमनियों को जबड़े में इंस्टॉल करने की विधि को एक्सपर्ट डॉक्टरो से साझा किया। उक्त वर्कशॉप में रायपुर के सर्जन डॉ. गुंजन अग्रवाल व सिम्स के दंत रोग विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. संदीप प्रकाश ने ऑपरेशन किया। इस दौरान डॉक्टरों ने ऑपरेशन थियेटर से प्रोजेक्टर के माध्यम से सिम्स सभागार में बैठे डॉक्टरों और विद्यार्थियों को मरीज की स्थिति के संबंध में बताया।
डॉक्टरों ने बताया कि जशपुर निवासी 35 वर्षीय मरीज के निचले जबड़े में दो साल से सूजन था। जांच पर ट्यूमर की पुष्टी हुई। इसके बाद सिम्स में उपचार के लिए सर्जरी का निर्णय लिया। वर्कशॉप के दौरान मरीज के ऑपरेशन के संबंध में विस्तार से बताया गया। इसमें जानकारी दी गई कि मरीज के उपचार के लिए पैर की हड्डी और धमनियों को निकाला गया। इसे जबड़े की धमनियों से जोड़कर जबड़े का आकार दिया गया। वर्कशॉप में सिम्स के डीन डॉ. पीके पात्रा, डॉ. केतकी कीनिकर, डॉ. हेमलता राजमणी, डॉ. प्रकाश खरे, डॉ. सोनल पटेल, डॉ. एसके पटनायक, डॉ. राकेश निगम समेत रायपुर, राजनांदगांव व शहर के डेंटिस्ट और विद्यार्थी मौजूद रहे।