
डेस्क
पेंड्रा– नगर में बाइक चोरो का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है, रात के वक्त घर के बाहर बाइक खड़ी करना किसी मुसीबत को बुलावा देने जैसा हो गया है, अज्ञात बाइक चोर आसानी से घरों से लॉक बाइक को पार करने से नही चूक रहे है। बीती रात एक बाइक पर फिर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है, पेंड्रा जैन मोहल्ला में रहने वाले राजेश अग्रवाल जो कि पेशे से बस ऑपरेटर है उन्होंने अपनी बाइक हीरो होण्डा स्पेलंडर क्रमांक सीजी 10 ईएल 2572 काले रंग को लॉक कर खड़ी किया था, जिसे अज्ञात चोर ने बड़े ही आराम से पार कर दिया, जबकि रात में पुलिस लगातार गश्त में रहती है। फ़िलहाल मामले में प्रार्थी ने पेंड्रा थाने में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करा दी है।