
डेस्क
बेमेतरा- बाइक सवार दादा पोते को एक पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया, पिकअप की ठोकर से दोनों को गंभीर चोटें लगी, जिसकी वजह से दोनों की मौत होने की सूचना मिली है। घटना शहर के भीतर परशुराम चौक के पास स्टेट बैंक के सामने की है, वही मृतक दादा, पोते थाना क्षेत्र के ही बावा मोहतरा के निवासी है, फ़िलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया है और वही अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
वही इस खबर से मृतक के परिजनों व करीबियों में शोक व्याप्त है क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही से घर का चिराग और मुखिया दोनो चल बसे, जिसके जिम्मेदार प्रशासन को अब अपनी सक्रियता दिखाकर गतिशील वाहनों पर लगाम के साथ यातायात नियमो का खुलेआम उलंघन करने वालो पर तत्काल कार्यवाही कर अपनी कार्यशैली का परिचय दे।
जिससे आम नागरिक व राहगीर, मुसाफिर सुरक्षित रहे।