
जुगनू तंबोली
रतनपुर – पर्यटन स्थल में पर्यटकों से लूटपाट करने वाले आरोपियों को रतनपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। चार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो बाइक, हथियार और 4 मोबाइल फोन बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर क्षेत्र में पर्यटन स्थल भैंसाझार डेम हैं जंहा प्राकृतिक दृश्य एवं जंगल हैं प्रतिदिन सैकडो के संख्या में पर्यटक धुमने आते हैं। इसी बीच 22 जनवरी को अकलतरी निवासी धर्मप्रकाश भीं यहां घूमने आया था। जिसके साथ अज्ञात आरोपियों ने लूटपाट की थी। जिसकी शिकायत उन्होंने रतनपुर थाने में दर्ज कराई थी। जिसपर पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि कुछ संदेही युवक भैरोबाबा के पास पहाडी नीचे कच्ची मकान मे राजां सारथी के घर में है। जहा पुलिस ने दबिश दी तो वहां जेंजराडीह निवासी धनजीर शिकारी,जूनाशहर रतनपुर निवासी संतोष नेताम सहित एक नाबालिग लड़के मौजूद थे। जिन्होने अपना जुर्म कबूल करते हुए रतनपुर निवासी राजा सारथी के साथ लूटपाट कि घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल नीले रंग का ग्लेमर क्रमांक सीजी 12बीसी 5813, लूट की मोटर सायकल लाल रंग का पेशन प्रो क्रमांक सीजी 16 एफ 0816 और लूट के 04 नग टच स्क्रीन मोबाईल सहित घटना में प्रयुक्त 03 नग धारदार चाकू बरामद किया है। वही आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।