
डेस्क
गौरेला- बीती रात गौरेला थाना क्षेत्र के झगराखाण्ड निवासी देवकुंवर चौधरी पैदल अपने घर से निकालकर अपने रिश्तेदार के घर जा रही थी, जिसे अज्ञात पिकअप वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से ठोकर मार दिया गया, जिससे मौके पर है देवकुंवर चौधरी की मौत हो गई। घटना के वक्त अंधेरा था जिसका फायदा उठाकर पिकअप चालक वाहन सहित फरार हो गया।
मामले में मृतिका के परिजनों ने गौरेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है, वही मंगलवार को पोस्टमार्टम पश्चात शव को परिजनों को सौप दिया गया है।