बिलासपुररेलवे

टिकट चेकिंग अभियान में बनाया नया रिकार्ड, मई महीने में  4 करोड 31 लाख रूपये वसूले

आलोक

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर द्वारा समय समय पर विभिन्न खण्डो पर सधन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। ताकि यात्रा के दौरान टिकट धारी वास्तविक यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े एवं बिना टिकट यात्रा करने वालो पर भी कार्रवाई की जा सके।प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आदेशानुसार टिकटधारी यात्रियों की बेहतर सुविधा को ध्यान में रखते हुए एवं यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने के प्रति जागरूक करने तथा गाडियों में बेटिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वाणिज्य विभाग द्वारा टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाता है। इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे वाणिज्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा मई में टिकट चेकिंग अभियान चलाकर अब तक की सर्वाधिक वसूली की गई। मई के दौरान टिकट चेकिंग अभियान से कुल 1.32 लाख मामलों से 04 करोड 31 लाख रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया । जिसमें बिना टिकट के 22.67 हजार मामलों से 131.78 लाख रूपये अनियमित टिकट के 53,67 हजार मामलों से 224.82 लाख रूपये तथा बिना बुक किये गये लगेज के 55.85 हजार मामलों से 54.13 रूपये शामिल हैं जो कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में मासिक टिकट चेकिंग अभियान से जुर्माने की सर्वाधिक अर्थात गतवर्ष से 19.95 प्रतिशत अधिक वसूली की गयी है। इसके पूर्व माह मई 2018 में 3 करोड 59 लाख रूपये की वसूली की गई थी।

रेल प्रशासन यात्रियां से आग्रह करता है कि वे यात्रा हेतु उचित टिकट एवं रेल परिसर में प्रवेश करने के पहले प्लेटफार्म टिकट अवश्य खरीदें। रेलगाडी राष्ट्रीय सम्पत्ति है, कृपया इसे साफ-सुथरा रखने में भी रेल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...