जांजगीर चाँपा

कार में 40 किलो गांजा परिवहन करते 03 आरोपी गिरफ्तार, कार सहित नौ लाख का गांजा जब्त

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – जिले की पुलिस को अवैध रूप से गांजा के बिक्री एवं परिवहन को रोकने हेतु समस्त थाना प्रभारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया था। इसी दौरान थाना प्रभारी चांपा निरीक्षक मनीष सिंह परिहार को ज़रिये मुखबीर सूचना मिली कि एक सफेद रंग की आर्टिका कार में दो लोग सवार है जो कुरदा सिवनी मोड़ के पास मादक पदार्थ गांजा को खपाने के लिये ग्राहक तलाश कर रहे है थाना प्रभारी चापा को कार्यवाही हेतु  मुखबीर के बताये गये स्थान पर दबिस दिया गया जो ग्राम सिवनी नहर के पास एक सफेद रंग का आर्टिका कार रोड किनारे खड़ी मिली जिसमें दो आदमी सवार थे जिनसे पुछताछ करने पर उक्त आर्टिका कार क्रमांक सीजी 10 एनसी 1135 से एक किलो का मादक पदार्थ गांजा को जप्त किया गया तथा आरोपियो से पूछताछ करने पर आरोपी नुकेश्वर चन्द्रा द्वारा बताया गया की वह उड़िसा से 40 बंडल गांजा लेकर आया है तथा उक्त गांजा को बाजारपारा सिवनी निवासी गोविंदा राठौर के घर में छिपाकर रखा है जो आरोपी के बताये अनुसार जगह पर जाकर रेड कार्यवाही किया जो गोविंदा राठौर घर में उपस्थित मिला जिससे गोविंदा राठौर के घर के अंदर से दो बोरियों में रखे 39 पैकेट मादक पदार्थ गांजा को समक्ष गवाहान जप्त किया गया आरोपी 1. नुकेश्वर प्रसाद चन्द्रा पिता बालकृष्ण उम्र 32 वर्ष निवासी बेलादुला थाना जैजैपुर 2. शत्रुहन शर्मा पिता गति शर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी कोटाडबरी चांपा एवं 3. गोविंदा राठौर पिता धनीराम राठौर उम्र 27 वर्ष निवासी बाजार चौक सिवनी थाना चांपा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 40 किलो मादक पदार्थ गांजा किमती चार लाख रूपये तथा परिवह में उपयोग किये गये आर्टिका कार क्रमांक सीजी 10 एनसी 1135 किमती पांच लाख एवं दो नग मोबाई जुमला नौ लाख रूपये को जप्त किया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना, विधायक लहरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुदान मांगों के चर्चा में लिया हिस्सा, जर्जर छात्रावासों... शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से होगी हाजरी....उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी करने के निर्दे...