मस्तूरी पचपेड़ी

कई चोरियों का हुआ खुलासा, लंबे समय से थे दो शातिर चोर सक्रिय….कब्जे से चोरी गए सामान बरामद

उदय सिंह

मस्तूरी– पचपेड़ी पुलिस को तीन चोरी के मामलों में सफलता मिली है। बीते 8 महीनों में अलग अलग जगहो में हुए चोरी के प्रकरणों को स्थानीय पुलिस ने सुलझा लिया है। जिसमे पुलिस ने दो शातिर चोरो को अपने हिरासत में लिया है। यही नही चोरी के सामान को खरीदने वालो को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी पुलिस को सूचना मिली कि पचपेड़ी चौक में जलसों निवासी लिंकु मधुकर चोरी के सामान को बेचने की फिराक में घूम रहा है। जिसपर पचपेड़ी पुलिस ने दबिश देकर मौके में ही शातिर चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया। जिसने पूछताछ में बताया कि वह अपने नाबालिग साथियों के साथ बीते महीनों में च्वाइस सेंटर के दरवाजा का कुंडी तोड़कर अंदर घुस कर एक प्रिंटर मशीन एक कीबोर्ड , एक लैमिनेशन मशीन तथा दराज में रखे 13000 नगदी को चोरी कर ले गए थे। इसी तरह उन्होंने बिनौरी बस्ती के तालाब के पास पोल्ट्री फॉर्म में ताला तोड़कर के अंदर रखें एक खाली इंडेन गैस सिलेंडर एक गैस चूल्हा तीन सीलिंग फैन चोरी की थी। वही करीबन सात आठ माह पूर्व पूर्व ग्राम बूढ़ीखार मोड़ के पास किराना दुकान का ताला तोड़कर मॉनिटर सीपीयू चोरी किया था। इसके अलावा उन्होंने चोरी किए गए प्रिंटर मशीन, की बोर्ड, माउस को ग्राम जलसो निवासी मापाराम कमलाकर को चार हजार में बेचने की जानकारी दी है। साथ ही ग्राम बेला निवासी पिंटू को उन्होंने 8 हजार में गैस सिलेंडर पंखा चूल्हा प्रिंटर मॉनिटर की बोर्ड माउस ,सीपीयू को बेच दिया है। इन सभी वारदातों में चोरी हुए अधिक्तर समान को पचपेड़ी ने बरामद कर लिया है। वही सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

error: Content is protected !!
Letest
करंट की चपेट में आने से 2 वर्षीय मासूम की मौत...परिवार में छाया मातम बिलासपुर:- हाईटेक नकल प्रकरण: दोनो युवतियां गिरफ्तार...हिडेन कैमरा, वॉकी-टॉकी, टेबलेट जब्त, सीपत: ग्राम कुली में सरपंच-सचिव पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार....घर घुसकर लोहे के औजार से की ग... मस्तूरी:- जयरामनगर में वकील और उसके पुत्र ने अपने ही क्लाइंट पर किया हमला... प्रार्थी को सिर और पैर ... मनीष सिंह की पहल से दो दिन में बदला ट्रांसफार्मर...ग्रामीणों को मिली राहत नागपुर के ताजबाग की तरह लुतरा शरीफ को भी मिलेगा नया स्वरूप... वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज ने की बड़ी... बिलासपुर:- राजस्व अधिकारियों के प्रभार में बदलाव...लिस्ट में तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार और नायब तहस... ब्लैकमेलिंग:- फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध वसूली करने आए 2 युवतियों सहित 3 आरोपी गिरफ्ता... सीपत:- घर घुसकर सरपंच और सचिव पर लोहे के हथियार से हमला.. सचिव की हालत गंभीर, आरोपियों पर एफआईआर दर्... रतनपुर की जर्जर सड़कें बनीं श्रद्धालुओं के लिए खतरा..... आस्था पर भारी पड़ रही लापरवाही, जिम्मेदार व...