रायपुर

कोरोना अपडेट :- देश में पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े 1600 से पार, छत्तीसगढ़ में एक और पॉजिटिव राजधानी से…..वही दो मरीज हुए निगेटिव संख्या हुई 7

रमेश राजपूत

बिलासपुर – देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1600 के पार चली गई है। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1613 हो गई है। इस वायरस के चलते मरने वालों की संख्या 47 तक पहुँच चुकी है। हालाकि इस बीच करीब 148 संक्रमित लोग रिकवर हो चुके है। तमाम एहतियात बरतने के बाद भी महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके साथ केरला के बाद तमिलनाडु में भी संक्रमितों की संख्या 100 से पार चली गई। इनके साथ कर्नाटक,उत्तरप्रदेश और दिल्ली में भी रोजाना संक्रमित लोगो की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। वही छत्तीसगढ़ प्रदेश की बात करे तो मंगलवार देर शाम रायपुर में एक और पॉजिटीव महिला को ट्रेस किया गया है।

एम्स ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है। वायरस पाॅजिटिव पाई गई युवती हाल ही में यूके से लौटी थी। पिछले कुछ दिनों से उसे होम क्वारंटाइन पर रखा गया था। जांच के लिए भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई। एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना पाॅजिटिव पाई गई युवती रायपुर के रोहिणीपुरम इलाके में कंचनगंगा सोसाइटी की रहने वाली है। फिलहाल उसके पूरे फैमली को भी होम आईसोलेटेड करने निर्देशित किया गया है। वही कोरबा के रामसागर वार्ड में मिले एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के सभी परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने की सूचना मिल रही है। इसके साथ बिलासपुर जिले में भी अब तक कोई भी नए मामले की पुष्टि नही की गई है।

रायपुर के दो संक्रमितो के रिपोर्ट निगेटिव आने से मिली बड़ी राहत..

दुनियाभर में कोहराम मचाने वाली कोरोना महामारी के मामले भारत में भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में डर और घबराहट के माहौल के बीच अच्छी खबर भी सामने आई है। जिसमे रायपुर के 68 वर्षीय बुजुर्ग और भिलाई का 33 वर्षीय युवक इस खतरनाक संक्रमण से जंग जीतकर सकुशल वापस घर लौट आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या सात हो गई है।

मुस्लिम धर्म प्रचारकों को लेकर गंभीरता दिखा रहा स्वास्थ्य विभाग..

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित इस्लामिक धार्मिक केंद्र में शामिल होने देश-विदेश के करीब पांच हजार लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। इसमे से एक कनाडा से पहुंचे जमाती के बिलासपुर में होने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक वह 11 मार्च को बिलासपुर पहुंचा था और होटल मैरियट में रुका था, जिसकी खोज की जा रही है। वहीं अंबिकापुर में भी ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है। दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित इस्लामिक धर्मस्थल से छत्तीसगढ़ के लोगों के शामिल होने और उनकी वापसी की खबर को लेकर जिला एवं स्वास्थ्य प्रशासन इनकी खोजबीन के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। जिसके तहत सोमवार के बाद क्रमश मंगलवार को भी कोतवाली पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक सहित टीम ने इमलीपारा गली में स्थित मदीना मस्जिद सहित विभिन्न जगहो की तस्दीक की।

बिलासपुर के पॉजिटीव मरीजी की स्थिति में हुआ काफी सुधार..

बीते दिनों सकरी के रमा लाईफ सिटी के एक महिला को संक्रमित पाया गया। जिसके बाद से उसका इलाज अपोलो हॉस्पिटल में किया जा रहा है। तब से लेकर अब तक उसकी स्थिति में काफी सुधार होने की बात डॉक्टर कर रहे है। वही महिला का अब तक तीन बार सैंपल लिया जा चुका है। हर बार पॉजिटिव रिपोर्ट मिला है, लेकिन उसमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं मिल रहे है। इसको देखते हुए फिर से सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

जिले में कोरोना जांच की स्थिति इस प्रकार है-

– बाहर से आए हुए यात्रियों की संख्या-795

– गृह मंत्रालय से प्राप्त यात्रियों की संख्या-74

– सेल्फ रिपोर्टिंग-0

– नवीन प्राप्त हुए यात्रियों की संख्या-75

– अब तक स्वास्थ्य विभाग ट्रेस कर पाई-791

– जिले से जांच के लिए भेजे गए सैंपल-83

– मंगलवार को जांच के लिए भेजा सैंपल-9

– निगेटिव पाए गए सैंपल-33

– पॉजिटिव पाए गए सैंपल-01

– जांच के लिए लंबित सैंपल-49

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार