
डेस्क

जांजगीर चाम्पा- डभरा थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोर ने एक इंजीनियर के घर के आंगन में खड़ी बाइक को पार कर दिया है, जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने डभरा थाने में दर्ज कराई है। दरअसल डभरा के वार्ड क्रमांक 2 में रहने वाला नितिन बाजपेयी पॉवर प्लांट में इंजीनियर है जो 31 मार्च की शाम अपनी बाइक क्रमांक सीजी 13 वी 0749 होंडा सीबी हार्नेट को अपने आंगन में खड़ी किया था, जिसे देर रात किसी अज्ञात चोर ने गेट में लगे ताले को तोड़कर पार कर दिया,

बाइक चोरी की जानकारी प्रार्थी को सुबह लगी, जिसने इसकी रिपोर्ट थाने पहुँचकर दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।