
कमिश्नर श्री पाण्डेय ने अभियान के दौरान किसी भी वार्ड का औचक निरीक्षण करने और गंदगी या मलबा मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
हमर बिलासपुर सुघ्घर बिलासपुर अभियान के पांचवे दिन 11838 मीटर नाली की सफाई हुई। शहर के सभी वार्डों में हो रही सफाई अभियान में लोगों द्वारा साकारात्मक फीडबैक दी जा रही है। इसी तरह शुक्रवार के अभियान में 53 कर्मचारी अनुपस्थित रहे।
हमर बिलासपुर सुघ्घर बिलासपुर अभियान के तहत सुबह 6 बजे से ही सड़क सहित विभिन्न वार्डों में सफाई कार्य शुरू हो रहा है। इस दौरान मुख्य मार्गों की सफाई के साथ सभी वार्डों में रोस्टर अनुसार नाले व नालियों की सफाई की जा रही है। अभियान के पांचवे दिन वार्ड क्रमांक 1 से 10 तक में 2475 मीटर, वार्ड क्रमांक 11 से 20 तक में 2082 मीटर, वार्ड क्रमांक 21 से 30 में 1805 मीटर, वार्ड क्रमांक 31 से 40 में 1710 मीटर, वार्ड क्रमांक 41 से 50 में 2190 मीटर व वार्ड क्रमांक 51 से 59 में 1578 मीटर नाली की सफाई की गयी। इस तरह अभियान के दौरान 11838 मीटर नाले व नालियों की सफाई हुई। अभियान में कर्मचारियों की अनुपस्थिति की समस्या बनी हुई है, लेकिन स्थिति में सुधार की बात भी सामने आ रही है। शुक्रवार को 53 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों को स्थिति सुधारने के निर्देश कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने दिए हैं। अभियान के दौरान शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों से फीडबैक भी ली जा रही है। इसमें लोगों द्वारा सफाई होने और पहले से बेहतर स्थिति होने की बात कही जा रही है। कमिश्नर श्री पाण्डेय द्वारा सफाई कार्य की हर रोज मानिटरिंग की जा रही है। कमिश्नर श्री पाण्डेय ने शहर की सफाई व्यवस्था और अच्छी करने सभी जोन प्रभारी व वार्ड प्रभारियों को निर्देशित किया है।

आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने सभी वार्ड प्रभारियों को अभियान को सफल बनाने और शहर की सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर श्री पाण्डेय ने अभियान के दौरान किसी भी वार्ड का औचक निरीक्षण करने और गंदगी या मलबा मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही है।