
रतनपुर जुगनू तंबोली

रतनपुर- बीती रात रतनपुर के मुशा शहीद दरगाह में शब्बे ए बारात में कुछ लोगों के एकत्रित होने की जानकारी मिली थी, जहाँ मौके पर पहुँची पुलिस ने चेक करने पर धारा 144 का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर कुल 16 लोगो के विरुद्ध 147, 188, 269, 270 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है

और विवेचना की जा रही है। इस खबर के बाद यह भी स्पष्ट किया जा रहा है कि मामले के आरोपीगण से पूछताछ करने पर कोई भी तब्लीगी जमात का नहीं होना पाया गया है, लिहाज़ा जो अफवाह सोशल मीडिया में सामने आई है वह निराधार है।