
रतनपुर जुगनू तंबोली
रतनपुर – कटघोरा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन चौकन्नी होकर एहतियात के सारे उपाय कर रही है, जिस क्रम में रतनपुर मेला मैदान में लगने वाले सब्जी बाज़ार में भी कटघोरा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों के पहुँचने की सूचना पर प्रशासन अलर्ट होकर वहाँ पहुँच गई,
जहाँ कोटा एसडीएम आनंदरूप तिवारी, सहायक कलेक्टर देवेश ध्रुव, नगर पालिका परिषद सीएमओ मधुलिका सिंह ,रतनपुर पुलिस और क्षेत्र के पार्षद कन्हैया यादव सहित सभी ने बाज़ार में व्यवस्था बनाने प्रयास किये
साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि अब कटघोरा आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई है, लिहाज़ा कोई भी इसका उल्लंघन न करें अन्यथा उस पर सख्त कार्रवाई होगी,
साथ ही बाज़ार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने भी सुनिश्चित किया गया।